दर्द देकर दवा बांट रहे हैं तो हम क्या करें ?

दर्द देकर दवा बांट रहे तो हम क्या करें ?
खंजर सीने में लगाकर पीठ सहला दे रहे है तो हम क्या करें
चुप रहना लोगों को पसंद नहीं है
और बोलने भी नहीं दिया जा रहा तो हम क्या करें
वह हमसे रूठ कर के दुश्मनों के साथ बैठे हैं
खैर दोस्तों के लिस्ट में उनका का नाम नहीं है तो हम क्या करें

मैं थक चुका था उनकी महफिल में आवाज दे देकर
अबअब उन पास पास नहीं है तो समंदर में हिचकोले खा रहे हैं
हमारे पास वक्त नहीं है तो हम क्या करें

                                        अद्वितीय ऋषि कपूर भारती

Comments

Popular posts from this blog

मै स्त्री हूं मै नारी हू

जब आंख खुली तो अम्मा ,की गोदी का एक सहारा था

उधार की कलम से....!