कविता
हे ! वत्स
खंजन नयन में अंजन नहीं
मस्तक पर तिलक नहीं ,
हस्त में न भाल ले
ले...ले... ले.... बेटे ये मां नाम का चादर है
तू अपने तन पर डाल ले
झुक कर मत चलना
देखना तुम बाजीली निगाहों से
उत्तुंग शिखर पर चितचोर अरि भी बैठा होगा
रक्त और रुधिर तुम्हारा पीने कालसर्प भी ऐठा होगा
शौर्य की गाथा राष्ट्र गाएगा जवानी को तू अपने छान ले
ले...ले... ले... बेटे मां नाम का चादर है
तू अपने तन पर डाल ले
उपाधियों को ध्यान में रख
राष्ट्र का अभिमान ले
कर जोड़ गिराते हुए शत्रु का
आश्रय दाता बन जा न तू उसकी जान ले
ले... ले... ले... बेटे मां नाम का चादर है
तू अपने तन पर डाल ले
प्रहरी तू देश का है स्वदेश का अभिमान ले
हो काशी वाला या कर्बला का
भक्षक हो राष्ट्र का गर
नीसंकोच दुश्मन तू अपना मान ले
ले... ले... ले... बेटे ये मां नाम का चादर है
तू अपने तन पर डालें
इन बूढ़ी आंखों की आशा है तू
गम में खुशियों की परिभाषा है तू
किसी के सजते हुए सिंदूर खनकती चूड़ियों की गाथा है तू
मां मानती है बेटे दुश्मन के लिए नासा है तू
ले जा रहा है तो ले.. ले.. ले जा
मंदिरों की आरती कर्बला का आज़ान ले
ले... ले... ले... बेटे ये मां नाम का चादर है
तू अपने तन पर डालें ले। !!!!!!!
" अद्वितीय ऋषि कपूर भारती "
(वतन की रक्षा पर जाते हुए एक वीर सैनिक की मां की वेदना)

Comments
Post a Comment