Posts

Showing posts from May, 2019

खैर कोई बात नहीं ( Vishal Kumar)

Image
पहले हंस के मुस्कुराके सामने आया करते थे तुम अब तो चेहरे पर केवल फरेब ही नजर आता है लगता है जैसे कोई मुलाकात नहीं ख्यालात नहीं खैर कोई बात नहीं. .... अबअब तू मेरे साथ नहीं कभी पलके जगती थी तेरे इंतजार में दिल धड़कता था तेरा मेरे इस प्यार में मैं तुम्हें समझ ना पाया मृदुल धोखो के बाहर में कि अब तुझसे कोई जज्बात नहीं... खैर कोई बात नहीं अब तू मेरे साथ नहीं वो दिन था कि खुशियां लुटा था तब तुझ पर तनिक भी ना गुस्सा दिखाता था तुझ पर वही प्यार करो पर बरसा रही हो सच में नजरों से मेरे तुम गिरती जा रही हो मेरे सामने केवल दिन है रात नहीं खैर कोई बात नहीं अब तू मेरे साथ नहीं पल पल पल तरसते थे मिलने को तुम अब तो बरसो गुजर जाते हैं कोई मुलाकात नहीं खैर कोई बात नहीं क्योंकि अब तू मेरे साथ नहीं                               विशाल कुमार

Shayri

Image
            लोग आजकल वफाओं को भी भुला देते हैं              कर्मों का हिसाब सूली पर चढ़ा देते हैं              एरावत बने हुए हैं लोग.......              महावत को भी बसुधा पर बिठा देते हैं              ए जयादे खाने के चक्कर में.........  सिद्धांत वादियों को भी असली दांत दिखा देते हैं                      अद्वितीय ऋषि कपूर भारती                 (आज का महसूस ,जीवन की सीख)

इरादा

Image
मन तो मेरा भी था उड़ान भरने की पर आसमान न मिला....... जिंदगी को जीतने के चक्कर में...... कभी आराम ना मिला...... मेरा दिल तो कब का टूट चुका था...... जिसे ढूंढ रहा था मैं उसका मकान ना मिला                    विशाल कुमार