Posts

Showing posts from 2021

कर्ण की परीक्षा रश्मिरथी

  सहम गया सुन शपथ कर्ण की, हृदय विप्र का डोला,  नयन झुकाए हुए भिक्षु साहस समेट कर बोला,  'धन की लेकर भीख नहीं मैं घर भरने आया हूँ,  और नहीं नृप को अपना सेवक करने आया हूँ।  'यह कुछ मुझको नहीं चाहिए, देव धर्म को बल दें,  देना हो तो मुझे कृपा कर कवच और कुंडल दें।'  'कवच और कुंडल!' विद्युत छू गयी कर्ण के तन को;  पर, कुछ सोच रहस्य, कहा उसने गंभीर कर मन को। 'समझा, तो यह और न कोई, आप, स्वयं सुरपति हैं,  देने को आये प्रसन्न हो तप को नयी प्रगती हैं।  धन्य हमारा सुयश आपको खींच मही पर लाया,  स्वर्ग भीख माँगने आज, सच ही, मिट्टी पर आया।  'क्षमा कीजिए, इस रहस्य को तुरत न जान सका मैं,  छिप कर आये आप, नहीं इससे पहचान सका मैं।  दीन विप्र ही समझ कहा-धन, धाम, धारा लेने को,  था क्या मेरे पास, अन्यथा, सुरपति को देने को?  'केवल गन्ध जिन्हे प्रिय, उनको स्थूल मनुज क्या देगा?  और व्योमवासी मिट्टी से दान भला क्या लेगा?  फिर भी, देवराज भिक्षुक बनकर यदि हाथ पसारे,  जो भी हो, पर इस सुयोग को, हम क्यों अशुभ विचरें?  'अ...

ए नव वर्ष हमें स्वीकार नहीं

Image
  ये नव वर्ष हमे स्वीकार नहीं है अपना ये त्यौहार नहीं है अपनी ये तो रीत नहीं है अपना ये व्यवहार नहीं धरा ठिठुरती है सर्दी से आकाश में कोहरा गहरा है बाग़ बाज़ारों की सरहद पर सर्द हवा का पहरा है सूना है प्रकृति का आँगन कुछ रंग नहीं , उमंग नहीं हर कोई है घर में दुबका हुआ नव वर्ष का ये कोई ढंग नहीं चंद मास अभी इंतज़ार करो निज मन में तनिक विचार करो नये साल नया कुछ हो तो सही क्यों नक़ल में सारी अक्ल बही उल्लास मंद है जन -मन का आयी है अभी बहार नहीं ये नव वर्ष हमे स्वीकार नहीं है अपना ये त्यौहार नहीं ये धुंध कुहासा छंटने दो रातों का राज्य सिमटने दो प्रकृति का रूप निखरने दो फागुन का रंग बिखरने दो प्रकृति दुल्हन का रूप धार जब स्नेह – सुधा बरसायेगी शस्य – श्यामला धरती माता घर -घर खुशहाली लायेगी तब चैत्र शुक्ल की प्रथम तिथि नव वर्ष मनाया जायेगा आर्यावर्त की पुण्य भूमि पर जय गान सुनाया जायेगा युक्ति – प्रमाण से स्वयंसिद्ध नव वर्ष हमारा हो प्रसिद्ध आर्यों की कीर्ति सदा -सदा नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा अनमोल विरासत के धनिकों को चाहिये कोई उधार नहीं ये नव वर्ष हमे स्वीकार नहीं है अपना ये त्यौहार ...